गाड़ी में लिफ्ट देकर राहगीरों से ठगी व लूट करने वाले अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह का पर्दाफाश
भिण्ड, 12 अक्टूबर। लग्जरी जीवन जीने के लिए गाड़ी में लिफ्ट देकर राहगीरों से ठगी व लूट करने वाले अंतर्राज्यीय कंजर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बारदात में उपयोग की जाने वाला वाहन, नगदी एवं मोबाइल जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक रामनरेश तोमर निवासी भुआ का पुरा अम्बाह ने गत दो सितंबर को बरोही पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उस दिन वह अपने काम से भिण्ड आए थे। वापस जाते वक्त उन्होंने एक कार को लिफ्ट लेने के लिए रोका और उसमें बैठ गया। उसमें चालक के अलावा दो अन्य लोग भी बैठे थे। जैसे ही कार माउण्ट लिटेरा स्कूल के पास पहुंची तो उन लोगों ने उसे कार से उतार दिया और चले गए। जब उसने अपना सामान चैक किया तो जेब में रखी नगदी, एटीएम सहित पर्स गायब मिला। बरोही पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सफेद रंग की सेंट्रो कार को चिन्हित कर वाहन के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो वाहन क्र. यू.पी.84 ए.के.1574 रिंकू राजपूत निवासी नगला भगत, थाना भौगांव, जिला मैनपुरी उप्र का होना पाया गया। उक्त वाहन मालिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त वाहन उसके नाम पर है जो भौगांव के संजीव गिहार द्वारा खरीदा गया था तथा वही उसका उपयोग करता है।
विवेचना के दौरान पता चला कि उक्त वाहन का उपयोग संजीव द्वारा किया जाता है तथा संजीव का जीजा किशन व संजीव का दोस्त मोहम्मद साहिद वाहन का उपयोग चोरी व लूट की घटनाओं में उपयोग करते हैं। तब मुखबिर द्वारा वाहन व तीनों आरोपियों की के संबंध में जानकारी ली गई, तो पता चला यह पुन: वारदात करने की नियत से भिण्ड आ रहे हंै। तब मुखबिर सूचना पर से आरोपियों की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों संजीव पुत्र सुभाषचन्द्र गिद्दार कंजर उम्र 36 साल निवासी गिहार कॉलोनी भांगांव, जिला मैनपुरी उप्र, किशन पुत्र महेश उर्फ पउकार मिहार कंजर उम्र 25 साल निवासी महरूपुरा रावी थाना कमालगंज, जिला फरूखाबाद उप्र एवं मोहम्मद साहिद पुत्र सईद खान उम्र 28 साल निवासी भोगाव मैनपुरी उप्र को मय वाहन के गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 15 हजार रुपए नगदी, एक गाड़ी यू.पी.84 ए.के.1574 सेंट्रो कीमती छह लाख रुपए, पांच मोबाइल कीमती 40 हजार रुपए सहित पकड़े गए सामान की की कीमत छह लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। पूछताछ में आरोपियों ने घटना करना स्वीकार किया तथा इसके अलावा गिष्ट जिले में मिष्ट देहात, गोहद चौराह, ग्वालियर में महाराजपुरा व मुरैना, धौलपुर में घटना करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों के विरुद्ध कन्नोज, आगरा, मैनपुरी, फरूखाबाद में लूट, हत्या का प्रयास, जहरखुरानी, आम्र्स एक्ट के 25 से अधिक अपराध दर्ज है। आरोपियों ने स्वीकार किया वे लक्जरी लाइफ जीने के उद्देश्य से बारदातों को अंजाम देते हैं। इसके अलावा आरोपियों द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से अब तक 400 से अधिक मोबाइल फोन चोरी करना बताया है, जिन्हें तीन से पांच हजार रुपए में बेच देते थे।