घर-घर लगाई गई टोंटी अव्यवस्थित एवं सही नहीं पाए जाने पर ईई पीएचई को एक सप्ताह में व्यवस्थित करने निर्देश
भिण्ड, 12 अक्टूबर। नल-जल योजना अंतर्गत पीएचई विभाग द्वारा नवनिर्मित पानी की टंकी का कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम विस्वारी एवं थनूपुरा में अवलोकन किया। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा कर नल-जल योजना की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम लहार आरए प्रजापति, तहसीलदार रौन रामनिवास धाकड़, ईई पीएचई आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा नल-जल योजना के माध्यम से किए जा रहे कार्यों का ग्रामों में पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर नल-जल योजना के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पानी की उपलब्धता एवं टंकी के माध्यम से सप्लाई किए जाने वाले पेयजल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने घर-घर पेयजल आपूर्ति हेतु लगाई गई टोंटी का भी अवलोकन किया। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देश दिए कि नल-जल योजना के कार्यों के तत्काल पश्चात सड़क का दुरस्तीकरण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए, जिससे ग्राम वासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम थनूपुरा में नल-जल योजना अंतर्गत घर-घर लगाई गई टोंटी अव्यवस्थित एवं सही नहीं पाए जाने पर ईई पीएचई को एक सप्ताह में व्यवस्थित कर एवं सही तरीके से लगाकर प्रतिवेदन तैयार कर समक्ष में प्रस्तुत करने निर्देश दिए।