छात्रावास के निरीक्षण के समय पाई गई थीं अव्यवस्थाएं
भिण्ड, 12 अक्टूबर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला संयोजक अजा एवं जजा कार्य विभाग भिण्ड को निर्देशित कर कहा कि एक सप्ताह के अंदर छात्रावासों का निरीक्षण कर समस्त छात्रावासों की व्यवस्था सुदृढ़ कराई जाएं तथा फोटो भी भेजें। उक्त कार्य को गंभीरता से पूर्ण कराया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।
यहां बता दें कि कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा 11 अक्टूबर को भ्रमण के दौरान सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास मेहगांव का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में समुचित तार वायरिंग एवं बिजली फिटिंग में स्विच बोर्ड नहीं पाए गए, सीलिंग का काम अधूरा पाया गया, वार्डन नहीं पाई गई, पानी की बोरिंग खराब थी, जिसके कारण पेयजल की कमी पाए जाने जैसी अन्य समस्याएं पाई गईं। छात्रावास की अव्यवस्थाओं के संबंध में बच्चे भी शिकायत कर रहे थे। कलेक्टर ने जिला संयोजक अजा एवं जजाकार्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा है कि विभाग द्वारा छात्रावासों का समुचित निरीक्षण नहीं किया जाता है। साथ ही यह भी आभास होता है कि ऐसी स्थिति में अन्य छात्रावास भी होंगे। यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है। इसलिए समस्त छात्रावासों की व्यवस्था सुदृढ़ कराई जाना अति आवश्यक है।