जिला स्तरीय रोजगार मेले में 70 करोड़ 24 लाख के ऋण वितरित
भिण्ड, 29 सितम्बर। जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन आईटीआई परिसर भिण्ड में किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय, कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा बाल्मीक, राज्य सफाई कामगार आयोग के पूर्व सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक बीएल मरकाम, मालनपुर के महाप्रबंधक अमित शर्मा, सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शमा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश एवं देश विकास के पथ पर अग्रसर है। पूरे प्रदेश में प्रत्येक माह जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों लोगों को स्वरोजगार एवं रोजगार उपलब्ध कराने की यह एक अच्छी पहल की गई है जिससे युवा लाभान्वित हो रहे हैं। जिले की महिला उद्यमी नीतू शर्मा द्वारा 50 लाख रुपए की इकाई स्थापित की है जिसमें वे वायर नेल (कील) बनाकर जिले का नाम रोशन कर रहीं हैं।
लीड बैंक प्रबंधक प्रताप सिंह ने कहा कि जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कुल 1613 हितग्राहियों को 70 करोड़ 24 लाख के ऋण वितरित किए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अंतर्गत 86 हितग्राहियों को 8.60 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत 185 हितग्राहियों को 18.50 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनांतर्गत 10 हितग्राहियों को 178.50 लाख, एनआरएलएम अंतर्गत 82 हितग्राहियों को 82.00 लाख, मुद्रा योजनांतर्गत 78 हितग्राहियों को 700.44 लाख, एनयूएलएम योजनांतर्गत 45 हितग्राहियों को 40.50 लाख, केसीसी एएच एण्ड फिसरीस अंतर्गत 350 हितग्राहियों को 6.30 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजनांतर्गत 15 हितग्राहियों 7.50 लाख एवं प्रायोरिटी सेक्टर ऋण 762 हितग्राहियों को 5981.7 लाख का वितरण किया गया।
महाप्रबंधक बीएल मरकाम ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों द्वार 77 युवाओं को प्लेसमेंट भी उपलब्ध कराया गया है। उद्यमिता विकास केन्द्र मप्र सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा ने सेडमैप स्किल्स एप के संदर्भ में जानकारी दी और कहा कि इस एप के माध्यम से कौन-कौन से नवीन उद्यम स्थापित हो सकते हैं, सफल उद्यमी कैसे बने, कौन-कौन से नए स्टार्ट अप हो सकते हैं, प्रालि कंपनी कैसे बनाएं, आदि की जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।