फरियादी की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने दिया कार्रवाई को अंजाम
भिण्ड, 29 सितम्बर। विद्युत विभाग में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर सैनी को ईओडब्ल्यू द्वारा 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगहाथ पकड़ा गया, असिस्टेंट इंजीनियर अरुण सैनी द्वारा निजी अस्पताल पर चोरी का प्रकरण बनाए जाने के एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, इसके बाद अस्पताल कर्मचारी आशुतोष शर्मा ने ग्वालियर ईओडब्ल्यू के अधिकारियों से शिकायत की उसके बाद अधिकारियों द्वारा रंगहाथों जूनियर इंजीनियर अरुण सैनी को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।
आर्य नगर स्तिथ कामाखया नर्सिंग होम के कर्मचारी आशुतोष शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ईओडब्ल्यू ग्वालियर को बीते दिनों शिकायत की गई थी कि मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भिण्ड में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर अरुण सैनी द्वारा उनको बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के बाद भी चोरी के केस में फंसाने की धमकी देकर पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है। जिस पर ईओडब्ल्यू की टीम ने पहले बातचीत को रिकार्ड करवाया और गुरुवार दोपहर आर्थिक अपराध ब्यूरो निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह और निरीक्षक यशवंत गोयल, सब इंस्पेक्टर भीष्म तिवारी, योगेन्द्र दुबे, आरक्षक प्रदीप शर्मा, नरेश ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग ऑफिस में फरियादी आशुतोष शर्मा से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने के बाद असिस्टेंट इंजी. अरुण सैनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जब उनके हाथ धुलवाए गए तो 50 हजार रुपए के नोटों का बण्डल हाथ में लेने के चलते उनके हाथों से लाल रंग निकलने लगा जिससे साबित हो गया कि उन्होंने ईओडब्ल्यू द्वारा दिए गए। वहीं 50 हजार रुपए रिश्वत में लिए हैं।