हिन्दी भाषा हम भारतीयों की हे नींव : चौधरी

भिण्ड, 14 सितम्बर। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य पर मेहगांव नगर में सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद ने कोचिंग छात्रों के बीच हिन्दी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ संगठन के आदर्श शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया और छात्रों को दस प्रश्न हल करने को दिए गए। इसी के आधार पर प्रथम प्रतियोगी छात्र अनन्या शर्मा, द्वितीय प्रतियोगी छात्र कोमल गर्ग, तृतीय प्रतियोगी छात्र आराध्या बेश्य को परिषद द्वारा पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी ने छात्रों को हिन्दी भाषा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि हिन्दी भाषा दिन प्रतिदिन बिलुप्त होती जा रही है और यह हमारे देश के लिए सोचनीय विषय है। क्योंकि वास्तविकता में हिन्दी भाषा ही हम भारतीयों की पहचान है, क्योंकि स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो के हिन्दी भाषण ने ही उन्हें देश विदेश में महान बना दिया था। अंग्रेजी भाषा हम भारतीयों की मात्र एक आवश्कता है, परंतु हिन्दी भाषा हमारी नीव है। कार्यक्रम में सोनू लहारिया, गुड्डू तोमर, ऋषी वैश्य, उजाला डंडोतिया, हृदेश भारद्वाज, विशाल पटसारिया उपस्थित रहे।