18 साल पहले चोरी गई दो रायफलें अमायन पुलिस ने की बरामद

पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 13 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के निर्देशन में इनामी फरारी बदमाशों की धरपकड़ एवं अवैध हथियार तथा चोर लूटेरा धरपकड़ के चलाए जा रहे विशेष अभियान के पालन में अमायन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से 18 साल पहले चोरी हुई 315 बोर की दो रायफल एवं 12 बोर की बंदूक सहित पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसर अमाययन थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वर्ष 2004 में फरियादी सुरेश सिंह पुत्र धीरसिंह राजपूत निवासी ग्राम अजीता की रेत खदान पर से चोरी गई रायफल का आरोपी पृथ्वीपाल उर्फ प्रेम पुत्र हरप्रसाद रावत (वारी) निवासी मानिकपुरा गुर्जा, थाना वसई, जिला आगरा, हाल ग्राम पुर, थाना देहात जिला भिण्ड के पास है। उसके द्वारा रेत खदान पर मजूदरी करते समय चोरी की गई थी, जिसका थाना अमायन पर अपराध पंजीद्ध है। उक्त सूचना पर से आरोपी पृथ्वीपाल उर्फ प्रेम पुत्र हरप्रसाद रावत (वारी) की तलाश की गई तो आरोपी ग्राम पुर में मिला। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं स्वयं के द्वारा दोनों रायफल चुराना बताया तथा दोनों रायफल मैमोरेण्डम में बताए गए स्थान ग्राम पुर में खेत की झाडिय़ों से जब्त कराई गई। उक्त आरोपी पर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

चोरी की बंदूकें बरामद एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अमायन उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार, सउनि शहजाद खान, राजेन्द्र कुमार, प्रधान आरक्षक योगेश कुमार, कमल परिहार, आरक्षक अजीत सिंह, कमल सिंह, राघवेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजुमार लोधी, जीतू यादव, जितेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।