जैन अतिशय क्षेत्रों के वार्षिक मेला महोत्सव एवं रथयात्रा 12 से

भिण्ड, 09 सितम्बर। भारत गौरव गणाचार्य विराग सागर महाराज, आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के आशीर्वाद से भादों के पश्चात क्षमावाणी पर्व के अवसर पर जैन समाज के अतिशय क्षेत्रों पर वार्षिक मेला महोत्सव एवं रथ यात्रा, शांतिधारा का आयोजन 12 सितंबर से होने जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में मनोज जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी की समोशरण स्थली अतिशय क्षेत्र बरासों का मेला 12 सितंबर सोमवार, श्री 1008 नमिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पावई मेला 13 सितंबर मंगलवार, श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मन्दिर अटेर एवं रिदौली जैन मन्दिर मेला 14 सितंबर बुधवार, श्री 1008 भगवान अजितनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र बरही मेला एवं श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर दुल्हागन मेला 17 सितंबर शनिवार, श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर अकोड़ा मेला 18 सितंबर रविवार को आयोजित होने जा रहे है। जैन ने बताया कि अतिशय क्षेत्रों पर लगने वाले वार्षिक मेला महोत्सव में पहुंचने के लिए कमेटी द्वारा नि:शुल्का बस एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। सकल जैन समाज से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लें।

क्षमावाणी पर्व पर निकलेगी श्री जिनेन्द्र रथ शोभायात्रा कल

मौ। पर्यूषण पर्व में दशलक्षण महापर्व के पावन अवसर पर श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मौ में प्रतिदिन पूजन विधान का भव्य आयोजन किया जा रहा है। क्षमावाणी पर्व के पावन अवसर पर 11 सितंबर रविवार को दोपहर एक बजे से विशाल श्री जिनेन्द्र रथ शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह विशाल रथ शोभायात्रा श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर मौ नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मन्दिर सेवड़ा रोड पर पहुंचेगी। वहां पर कलशाभिषेक, पूजन आदि कार्यक्रम होगा। सभी कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात श्री जिनेन्द्र शोभायात्रा वापिस श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर में आएगी। समाज के समस्त साधर्मी जन अपने इष्ट मित्रों सहित सपरिवार पधारकर धर्म लाभ अर्जित करें एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।