जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के विषय विशेषज्ञों का डिमोन्स्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में डिमोन्स्ट्रेशन कार्यक्रम द्वारा विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने संबंधित विषय की गहन जानकारी व उपयोगी सुझाव दिए।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें कंप्यूटर विषय विशेषज्ञ राजेश शर्मा, ब्यूटीकल्चर एण्ड बेलनेस विशेषज्ञ श्रीमती दीक्षा सोनी एवं ड्रेस मेकर विशेषज्ञ श्रीमती रामजानकी ने अपने-अपने विषय के बारे में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी व संबंधित विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर उपलब्ध विभिन्न अवसरों के बारे में भी बताया।
जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे ने सभी विषय विशेषज्ञों का माला पहनाकर स्वागत किया एवं संस्थान द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी और सभी उपस्थित सदस्यों से कहा कि अन्य कोई भी जो आपके आस-पास रहता हो और किसी कोर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो संस्थान में संपर्क कर सकता है। जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से इग्नू पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर भी आगे शिक्षा प्राप्त की जा सकती है। जन शिक्षण संस्थान परिसर में एमएसडीई व इग्नू केन्द्र का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों में प्रवेश लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते है। कंप्यूटर विषय विशेषज्ञ राजेश शर्मा ने विभिन्न कोर्स जो कंप्यूटर आधारित हैं की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को ई-मेल, टैली, एमएस ऑफिस, पेजमेकर, पावर पॉइंट व बर्ड प्रोसेसिंग, एक्सेल की उपयोगिता कंप्यूटर डिमोस्ट्रेशन द्वारा बताई गई।
ब्यूटी कल्चर विशेषज्ञ व ड्रेस मेकर द्वारा भी कई उपयोगी सुझाव दिए गये। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के लिपिक अजय सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक संजय राजौरिया, विषय विशेषज्ञ राजेश शर्मा, श्रीमती दीक्षा सोनी, श्रीमती रामजानकी, संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर, प्रशिक्षिका मधु एवं सविता श्रीवास आदि उपस्थित थे।