डॉ. एसबी शर्मा की स्मृति में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
भिण्ड, 04 सितम्बर। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में शिक्षक दिवस अर्थात सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती के एक दिवस पूर्व स्थानीय शा. उत्कृष्ट कन्या उमावि मेहगांव में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से जनपद पंचायत मेहगांव की अध्यक्ष श्रीमती आशादेवी ने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज पर्यंत शिक्षक ही सर्व समाज का अग्रणीय मार्गदर्शक होता है, जिस का सदैव सम्मान हम सभी को का परम कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद अध्यक्ष इंजी. सुनील सिंह भदौरिया ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय सभी गुरुजनों को दिया। मेघपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यवान सिंह नरवरिया ने डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उक्त अतिथियों के अलावा रमन दीदी और श्रीमती विद्यावती शर्मा मंचासीन रंही। उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा लगभग 51 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान पट्टिका, तुलसी माला, प्रमाण पत्र और कलम आदि के माध्यम से किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में रमन दीदी, अंजू, नोशीन, मानसिंह सिकरवार, मायाराम शर्मा, प्रेमशंकर ओझा, रनसिंह भदोरिया, श्रीकृष्ण शर्मा, लक्ष्मी सिंह नरवरिया, कृष्णपाल सिंह भदौरिया, रमेशचंद शर्मा, जगदंबा प्रसाद आदि सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम को प्रो. रामानंद शर्मा और शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. इकवाल अली और आभार विजय प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया।