झोलाछाप डॉक्टर आमजन के जीवन से कर रहे हैं खिलवाड़

वायरल फीवर के चलते फर्जी क्लीनिकों पर लग रहा है मेला, प्रशासन मौन

भिण्ड, 01 सितम्बर। गोहद नगर में वायरल फीवर अपने पैर पसार रहा है, जिसके चलते झोलाछाप डॉक्टरों की चांदी कट रही है, नगर में आधा सैकड़ा से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित हैं। इन पर हजारों की संख्या में रोजाना मरीज पहुंच रहे हैं, इन झोलाछाप डॉक्टरों के पास ना तो कोई डिग्री है, ना कोई अनुभव है, यह डॉक्टर हजारों लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिसके चलते कई बार नगर में हादसे व कई लोगों की जान भी जा चुकी है। फिर भी जिला व स्वास्थ्य विभाग आज तक इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने से बचता रहा है। इससे यह महसूस होता है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह फर्जी झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अपनी-अपनी दुकानें संचालित की जा रही हैं। इन झोलाछाप डॉक्टरों के गलत इलाज के चलते सदर बाजार, गंज बाजार एवं गोहद चौराहा पर स्थित क्लीनिकों पर मृत्यु भी हो चुकी हैं। फिर भी प्रशासन इन झोलाछाप डॉक्टरों पर मेहरबान है और इन पर आए दिन कार्रवाई करने से बचता रहता है।


इनका कहना है-

चौराहा पर झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों की भरमार है, गोहद में स्थित सरकारी अस्पताल में असुविधा होने के कारण इन क्लीनिकों पर इलाज कराने को लोग मजबूर हैं।
केदार सिंह कौशल, पूर्व जनपद सदस्य
झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लीनिक प्रशासन के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अपने क्लीनिक संचालित कर रहे हैं।
आशीष शर्मा, नगर महामंत्री भाजपा
जांच दल बनाकर संचालित हो रहे क्लीनिक की जांच कराई जाएगी, गलत पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. यूपीएस कुशवाह, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी जिला भिण्ड