जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने किया ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन

भिण्ड, 15 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव 75वां स्वतंत्रता दिवस जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि डॉ. सतीश कुमार एस ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के साथ परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शांति के प्रतीक गुब्बारे हवा में छोड़े। इसके बाद परेड की टुकडिय़ों ने हर्ष फायर कर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाए। परेड का नेतृत्व कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्रीमती रजनी गुर्जर ने किया। द्वितीय कमान टूआईसी सूबेदार आदित्य मिश्रा ने संभाली। मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिवारजनों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।


कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), जिला होमगार्ड, एनसीसी सीनियर (गर्ल्स), एनसीसी सीनियर (बॉयज), एनसीसी जूनियर, स्काउट प्लाटून, बैण्ड (सेंट माइकल स्कूल) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 17वीं वाहिनी एसएएफ को प्रथम, जिला पुलिस बल (महिला) को द्वितीय और जिला पुलिस बल (पुरुष) को तृतीय पुरुष्कार के रूप में शील्ड प्रदान की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अशा. सेंट माईकल स्कूल मलखम्भ को प्रथम, शा. महारानी लक्ष्मीबाई उमावि भिण्ड को द्वितीय एवं अशा. मां मंशादेवी उमावि जवासा को तृतीय पुरुष्कार मिला। उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के अधिकारी/ कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, समाजसेवी, खिलाडिय़ों को मुख्य अतिथि ने प्रशंसा पत्र प्रदान किए।


स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीमती कामना सिंह भदौरिया एवं उपाध्यक्ष नंदराम बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा वाल्मीक एवं उपाध्यक्ष भानूसिंह, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के पदाधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्यजन उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा जिले के अनुभाग, तहसील, जनपद, नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत स्तरों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।