स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर पुलिस परेड ग्राउड पर करेंगे ध्वजारोहण

भिण्ड, 14 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउण्ड के मुख्य समारोह में सुबह नौ बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त हेतु मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, नौ बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, 9.05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद 9.10 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री का संदेश वाचन करेंगे। 9.40 बजे मार्च पास्ट, 9.45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा लोकतंत्र सेनानियों एवं कारगिल में शहीद सैनिकों के परिवारों का सम्मान, 9.50 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद 10.16 बजे मुख्य अतिथि द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण करेंगे।

शालाओं में आज किया जाएगा विशेष भोज का आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने कहा कि जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, मदरसों, अनु.शालाओं में स्वतंत्रताा दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दिन विशेष भोज में सब्जी-पूड़ी-खीर अथवा सब्जी-पूड़ी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी जिले की किसी भी शाला में जाकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विषेष भोज में शामिल होंगे तथा विद्यार्थियों के साथ भोजन ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सीईओ जनपद भी अपने अपने क्षेत्र की किसी भी शाला में जाकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों के साथ भोज करेंगे।