ग्वालियर, 07 अगस्त। आजादी के अम्रत महोत्सव, अगस्त क्रांति दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों को आदरांजलि समर्पित करने हेतु आठ अगस्त को ग्वालियर में सैनानी सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वतंत्रता सैनानी परिवार संगठन के ग्वालियर जिलाध्यक्ष राकेश चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे न्यू कलेक्ट्रेट ग्वालियर के पास पैट्रोल पंप पर सभी साथी एकत्रित होकर वंदे मातरम का जयघोष करते हुए कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचेंगे और जिलाधीश के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री मप्र के नाम ज्ञापन देकर अपने अधिकारों का मांगपत्र पहुंचाने का आग्रह करेंगे। तत्पश्चात पत्रकार वार्ता के माध्यम से भी अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने जिला ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना के समस्त सैनानी परिजनों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने पूर्वज सेनानियों को श्रृद्धा सुमन समर्पित करें।