ग्वालियर, 07 अगस्त। भारत सरकार द्वारा राष्ट्र प्रेम की भावना को नई गति और शक्ति प्रदान करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस भावना को नव ऊर्जा से ओत-प्रोत करने के उद्देश्य से रविवार को विवेकानंदन नीडम में संचालित सेवार्थ पाठशाला पर नारी शक्ति उत्थान संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 150 बच्चों को ध्वज वितरित करके राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और अभियान के उद्देश्य से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के अतिथि एडीएम अनिल बनवारिया तथा महिला बाल विकास अधिकारी राहुल पाठक थे। अध्यक्षता पाठशाला समूह के संरक्षक ओपी दीक्षित ने की।
उत्साह और उमंग के वातावरण में ध्वज लेकर के इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की। विवेकानंद नीडम के नैसर्गिक और आनंददायी वातावरण में जब बच्चे ध्वज लेकर के चहक रहे थे। उस समय प्रतीत हो रहा था कि मां वसुंधरा अपने नौनिहालों को देखकर प्रफुल्लित और पुलकित हो रही हैं। उसकी प्रतिनिधि दीप्ति सांघी, आशा एवं किरण जी ने बच्चों को फल तथा मूल्यांकन परीक्षा में उपलब्धि के आधार पर बच्चों में स्टेशनरी का वितरण किया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय झवर साहब, चार्टर्ड अकाउंटेंट राहुल जैन, पाठशाला के संयोजक भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, कोषाध्यक्ष मोहनलाल, सेवानिवृत्त एसडीओ योगेश, स्वयं सेवक श्रीमती ज्योति राजौरिया, भावना प्रजापति, पूजा परिहार, नीलम लखेरे, एसके त्यागी इत्यादि तथा 150 बच्चे उपस्थित थे।
अपने प्रेरक उद्बोधन में अतिथियों ने बच्चों में केसरिया तथा हरे रंग में समाहित भावनाओं को जीवन में धारण करने का आव्हान किया। अतिथियों ने कहा कि जब बच्चों आप पढ़ ले कर के राष्ट्र और समाज के श्रेष्ठ और चरित्रवान नागरिक बनोगे तो राष्ट्र के प्रति तैयार शांति और समृद्धि की स्थापना में आपका योगदान स्वाभाविक रूप से मिलेगा। प्राथमिक दायित्व यह है कि आप अभी नियमित रूप से विद्यालय जाएं सेवार्थ पाठशाला द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण विद् प्रदीप लक्षणे एवं वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान मौजूद रहे। अंत में राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का संपन्न हुआ।