भिण्ड, 02 अगस्त। जिले के गोहद एवं गोरमी थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में बालक व महिला घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत नयापुरा गांधी नगर वार्ड क्र.16 गोहद निवासी फरियादी हरेन्द्र सिंह पुत्र रामदीन जाटव उम्र 32 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में उसका पुत्र सुमित गली में खेल रहा था, तभी मोहल्ले में रहने वाले सुरेन्द्र राजपूत ने अपनी पेशन प्रो मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए सुमित को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत बजाज एजेंसी के सामने गोरमी में हुई दुर्घटना के फरियादी संतोष पुत्र प्रीतम नरवरिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम पुर थाना देहात भिण्ड ने पुलसि को बताया कि रविवार को वह अपनी मां को मोटर साइकिल पर बिठाकर कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे नीले रंग के आयशर ट्रेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे फरियादी की मां सड़क पर गिर कर घायल हो गई।