आज मनाया जाएगा नाग पंचमी का त्योहार

भोलेनाथ के साथ नागदेवता की होगी पूजा, इस तिथि पर बन रहे हैं विशेष संयोग

भिण्ड, 01 अगस्त। नाग देवता के पूजन का पर्व नाग पंचमी इस बार दो अगस्त मंगलवार को मनाई जाएगी। इस तिथि पर विशेष संयोग भी बन रहा है। श्रृद्धालु इस दिन बाबा भोलेनाथ के साथ नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना करते हैं। इस बार नाग पंचमी विशेष संयोग में मनाई जाएगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शिव मन्दिरों में भोलेनाथ के साथ नागदेवता की पूजा अर्चना की जाएगी। नाग पंचमी हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार नाग पंचमी श्रावण के तीसरे सोमवार के बाद मनाई जाएगी। पं. कौशलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इस दिन नाग देवता का पूजन करने से विशेष फल प्राप्त होता है। इस बार नाग पंचमी चार विशेष योगों से युक्त होगी। उन्होंने बताया कि इस दिन मंगलवार पड़ेगा। मंगलवार होने से संजीवनी योग बन रहा है। इसके साथ ही इस दिन पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र और हस्त नक्षत्र का भी खास संयोग बन रहा है। इस दिन रवि योग और सिद्धि योग का भी खास संयोग है, जिसके चलते इस दिन गौरी मंगला योग बन रहा है।