पुलिस ने गोहद कस्बा में किया पैदल भ्रमण, लोगों से संवाद कर जानी समस्याएं

भिण्ड, 30 जुलाई। पुलिस महानिदेशक मप्र के आदेश पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र चौहान तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे के निर्देशन में शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी गोहद सौरभ कुमार ने गोहद कस्बा में पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया और व्यापारियों तथा आम लोगों को होने वाली समस्याओं को जाना। एसडीओपी गोहद ने लोगों से उनकी समस्याएं जानीं। थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा ने की लोगों से अपील कि रात्रि में अपने दरवाजे बंद करके सोएं तथा जहां पर बहुमूल्य सामान रखा है, उसी कमरे में सोएं। पैदल मार्च में थाना प्रभारी गोहद राजेश सातनकर, थाना प्रभारी गोहद चौराहा रविन्द्र शर्मा, थाना प्रभारी मालनपुर विनोद विनायक करकरे, थाना प्रभारी एण्डोरी नागेश शर्मा मय बल के सम्मिलित हुए। उक्त पैदल मार्च के माध्यम से पुलिस ने गोहद कस्बे के लोगों से संवाद कर सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस कार्य में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने का प्रयास किया।