पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

ग्राम भारती मध्य भारत ने मनाया हरियाली महोत्सव

भोपाल, 28 जुलाई। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों द्वारा पौधारोपण किया गया।


प्रांत प्रचार प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्रावण अमावस्या (हरियाली अमावस्या) को विद्यालयों के भैया बहिनों, आचार्य परिवार, संयोजक मण्डल, जिला समिति एवं प्रांतीय समिति पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठजनों ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। सामाजिक सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम को गति मिलेगी, बालकों में पर्यावरण के प्रति लगाव रखने उनके अंदर सृजनात्मकता एवं आध्यात्मिक दृष्टि और उसका परिवार की तरह पालन करने का सकारात्मक भाव जागृत हो सके ऐसा विद्या भारती का प्रयास है। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं, जीवन का आधार वृक्ष हैं। पौधे प्राणवायु देते हैं, ठण्डी छाया फल देते हैं, पौधे ही जीवन हैं।
इस अवसर पर गुलावता, भरसूला, देभई, खनेता, बघपुरा, शालाबर्रू, कुण्डाली, मटकुली, बाबड्लया, छितरी, फंदा, खजूरिया राम, त्योंदा, करारिया, सोडलपुर, जामनेर, परवाह, आनंद तीर्थ शिक्षा प्रकल्प, धामनगांव आदि विद्यालयों में बैतूल से लेकर मुरैना तक पूरे प्रांत में पौधारोपण किया गया।