माधवगंज स्थित चतुर्मास स्थल अशियाना भवन पर चल रहे है मुनिश्री के मंगल प्रवचन
मुनिश्री की चातुर्मास कलश स्थापना 24 को
ग्वालियर, 19 जुलाई। जीवन आपका अस्त-व्यस्त है क्योंकि आपका अपने जीवन के प्रति शुभ भाव नहीं हैं। जिन्होंने स्वभाव की प्राप्ति कर ली वह वंदनीय हैं। जिन शासन में नाम की वंदना नहीं होती गुणों की वंदना होती है, चाहे श्रावक हो या श्रमण, जिसमें जितने अंश में गुण हैं वह उतने अंश में वंदनीय है। जैसे जैसे गुणों का वर्धन होता है पूज्यता बढ़ती है और गुणवान के प्रति श्रृद्धा भी बढ़ती है। यह उद्गार श्रमण मुनि श्री विनय सागर महाराज ने मंगलवार को साधनमय वर्षयोग समिति व पुलक मंच परिवार ग्वालियर की ओर से माधवगंज स्थित चातुर्मास स्थल अशियाना भवन में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
मुनिश्री ने कहा कि हमारे यहां परमात्मा, परमात्मा नहीं बनते, भक्त ही परमात्मा बनते हैं। इस दृष्टि से प्रत्येक जीवात्मा परमात्मा है सभी का कर्तव्य है कि परिस्थिति अनुकूल ना होने पर भी धैर्य और सभी जीवों के प्रति समता भाव रखें, राग द्वेष की परिणति घटाएं। हमारा प्रयास कर्मों की स्थिति को भी घटाने का होना चाहिए? और यह चिंतन करना चाहिए कि स्वभाव मेरी संपत्ति है और कर्मों ने उस पर कब्जा कर रखा है हमें कर्मों से अपनी संपत्ति छुड़ाना है। इस मौके पर संमिति के अध्यक्ष कमलेश जैन, चक्रेश जैन, जितेन्द्र जैन, उमेश जैन, वीरेन्द्र जैन, नरेन्द्र जैन, धमेन्द्र जैन आदि मौजूद थे।
आदमी को नींद गोली और जगाने के लिए अलार्म सही नहीं
मुनि श्री विनय सागर महाराज ने कहा कि जिस आदमी को सोने के लिए नींद की गोली लेनी पड़े और जागने के लिए घड़ी या मोबाइल में अलार्म लगाना पड़े, उससे दुखी और परेशान आदमी कोई और नहीं हो सकता। दिनचर्या और व्यवहार को ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि सच्चा भक्त दुनिया की परवाह नहीं करता। दुनिया क्या बोलती है, सोचती है और करती है, इसकी उसे कोई परवाह नहीं होती। वह तो परमात्मा से कहता है कि हे प्रभु जिसमें तेरी रजा, उसमें मेरा मजा। जगत और भक्त का कभी मेल नहीं हो सकता। सच्चे हो तो किसी की परवाह मत करो।
मुनिश्री की कलश स्थापना भगवान जिनेन्द्र शोभायात्रा अगवानी के साथ होगी
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि 24 जुलाई को सुबह सात बजे से महाराज बाड़ा से भगवान जिनेन्द्र की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होती हुई माधवगंज स्थित चतुर्मास स्थल अशियाना भवन पहुंचेगी। वहीं दोपहर एक बजे से साधनमय पावन वर्षयोग समिति व मुख्य सहयोगी संस्था पुलक मंच परिवार ग्वालियर के तत्वावधान श्रमण मुनि श्री विनय सागर महाराज ससंघ के चातुर्मास कलश स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्यश्री के चित्र का आवरण, दीप प्रज्वलन, मुनिश्री के पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, संगीतमय गुरुपूजन, स्वागत नृत्य, श्रीफल भेंट एवं मुनिश्री के मंगल प्रवचन होंगे।