भिण्ड, 16 जुलाई। लहार थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमुहा रोड लहार से पुलिस ने एक व्यक्ति को नौ किलो गांजा व एक कार सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 एनपीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जमुहा रोड पर एक व्यक्ति हुण्डई कार में गांजा बेचने के लिए खड़ा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। जिसे पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया और तलाश के दौरान कार से नौ किलो ग्राम गांजा एवं 1700 रुपए नगदी सहित कार को भी बरामद कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम चक्रेश पुत्र रामप्रकाश गुप्ता निवासी वार्ड क्र.नौ मेहगांव बताया है।