भिण्ड, 14 जुलाई। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में हुए मतदान की मतगणना के बाद गुरुवार को जिला मुख्यालय पर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया, जिसमें सुरेश चकवा ग्राम पंचायत परा एवं राजवीर चौबे ग्राम पंचायत विण्डवा के सरपंच निर्वाचित घोषित किए गए।
ग्राम पंचायत परा के नवनिर्वाचित सरपंच सुरेश चकवा को 1656 मत हासिल हुए। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को 292 मतों से शिकस्त दी। इसके पूर्व साल 1989- में 22 साल की उम्र में प्रथम बार सरपंच बने थे। इसी दरम्यान साल 1994-1999 एवं साल 2010-2015 में उनकी पत्नी महादेवी चकवा दो बार ग्राम पंचायत परा की सरपंच रहीं। श्री चकवा दो बार जनपद पंचायत अटेर के सदस्य भी रहे। उधर ग्राम पंचायत विण्डवा के नव निर्वाचित सरपंच राजवीर चौबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी को हराकर 439 वोटों से विजय हासिल की।