ग्वालियर में श्रावण का पहला दिन सूखा गुजरा

अगले 24 घण्टे के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

ग्वालियर, 14 जुलाई। आषाढ़ मास लगभग सूखा गुजर जाने के बाद झमाझम बारिश के लिए अब लोगों की निगाहें श्रावण मास पर टिकी हुई हैं, लेकिन श्रावण का पहला दिन सूखा ही गुजर गया, हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे के दौरान ग्वालियर सहित अंचल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
मानसून की बेरुखी के चलते ग्वालियर में एक जून से अभी तक मात्र 135.6 मिमी बारिश हुई है। औसत से कम बारिश होने की वजह से लोगों को उमस से राहत नहीं मिली है। ऐसे में उमस भरी गर्मी से परेशान लोग श्रावण मास में अच्छी बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन श्रावण का पहला दिन सूखा ही गुजर गया। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार वर्तमान में ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जबकि मानसून की अक्षीय रेखा अभी भी बीकानेर, कोटा, गुना, सतना, पेंड्रा रोड से ओडिशा में बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। मानसून की अक्षीय रेखा ग्वालियर से दक्षिण की ओर होने से पर्याप्त नमी नहीं मिल रही है इसलिए फिलहाल यहां मौसम गर्म होने की स्थिति में बनने वाले बादलों से ही बारिश की उम्मीद की जा सकती है। चूंकि तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच रहा है, इसलिए अगले 24 घण्टे के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।