मारपीट के मामलों में 11 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 11 जुलाई। जिले के देहात, ऊमरी, लहार एवं मालनपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जाने से मारने की धमकी के सात मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट कुल 11 आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम उदोतपुरा निवासी फरियादिया श्रीमती दुर्गेश पत्नी पूरन सिंह परिहार उम्र 25 साल ने पुलिस को बताया कि रविवार की दोपहर में आरोपीगण हरिओम एवं सुंदरी परिहार ने घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ऊमरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुराडुमना में जमीन को लेकर दो भाईयों में झगड़ा हो गया। जिसमें पहले फरियादी हरवंश पुत्र नेकराम दौहरे उम्र 42 साल ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में उसके भाई शिवनाथ दौहरे ने घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो दोनों में मारपीट हो गई। साथ ही एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने दोनों भाईयों की रिपोर्ट पर धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण क्र.200/22 एवं क्र.201/22 में क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
लहार थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.11 मढय़ापुरा लहार में भी दो भाईयों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें पहले फरियादी राघवेन्द्र सिंह पुत्र छोटेलाल कुशवाह उम्र 29 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि में उसके बड़े भाई देवेन्द्र सिंह कुशवाह उम्र 33 साल ने जमीन को लेकर घर में गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो उसके भाई ने मारपीट कर मुंह में पत्थर मारा और बांए कंधे में दांत से काट लिया। जिससे मुंदी चोट आई। आरोपी ने फरियादी को जान से मारने की धमकी है। वहीं दूसरे फरियादी देवेन्द्र कुशवाह की रिपोर्ट पर पुलिस ने राघवेन्द्र के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 506 भादंवि के तहत क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी थाना क्षेत्र में वार्ड क्र.15 लहार निवासी फरियादिया श्रीमती पिंकी देवी पत्नी मुन्ना जाटव ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में घरेलू विवाद को लेकर आरोपीगण ज्ञानसिंह, सुघर सिंह एवं हवलदार जाटव ने घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादिया ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मालनपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इकहारा निवासी फरियादी अतुल पुत्र शिवचरन शर्मा उम्र 24 साल ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम के रंजिश के चलते गांव में ही रहने वाले आरोपीगण मोनू एवं राहुल शर्मा ने उसके साथ गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।