जिले के सभी नगरीय निकायों में मतदान की तैयारियां पूर्ण, आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान

सभी 1421 मतदान केन्द्रों में पहुंचे मतदान दल
कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदाताओं से की अपील निर्भीक होकर डालें वोट

ग्वालियर, 05 जुलाई। जिले के सभी नगरीय निकायों में निर्वाचन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। नगर निगम ग्वालियर, नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर व मोहना के अंतर्गत बनाए गए सभी 1421 मतदान केन्द्रों पर मतदान कराने के लिये मंगलवार को मतदान दल पहुंच गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार छह जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना 17 जुलाई को होगी।
ग्वालियर नगर पालिक निगम के सभी 1169 मतदान केन्द्रों पर तैनात किए गए मतदान दलों को यहां शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर से ईव्हीएम सहित अन्य मतदान सामग्री वितरित की गई। इसके बाद सभी मतदान दलों व सुरक्षा बल को विशेष वाहन द्वारा मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया। इसी प्रकार नगर पालिका डबरा के मतदान दलों को नवीन कृषि उपज मण्डी परिसर डबरा से मतदान सामग्री उपलब्ध कराकर यहां के सभी 165 मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया गया। नगर परिषद पिछोर के मतदान दलों को नगर परिषद पिछोर के मतदान दलों को शा. बालक उमावि पिछोर, नगर परिषद बिलौआ के मतदान दलों को शा. जवाहर उमावि बिलौआ, नगर परिषद भितरवार के मतदान दलों को शा. उत्कृष्ट उमावि भितरवार, नगर परिषद आंतरी के मतदान दलों को अशा. बापू उमावि आंतरी और नगर परिषद मोहना के मतदान दलों को अशा. सेंट एंथोनी स्कूल मोहना से मतदान सामग्री वितरित की गई। इसके बाद विशेष वाहनों द्वारा मतदान दलों व पुलिस बल को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाया गया। ज्ञात हो नगर परिषद आंतरी, बिलौआ व पिछोर में 15-15 और नगर परिषद भितरवार में 22 व मोहना में 20 मतदान केन्द्र हैं।

प्रेक्षक शर्मा ने लिया मतदान सामग्री वितरण का जायजा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन पर निगरानी रखने के लिए नियुक्त किए गए प्रेक्षक बीएम शर्मा ने मंगलवार को आदर्श विज्ञान महाविद्यालय पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया।

जिले में कुल 823 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

नगरीय निकाय आम निर्वाचन में जिले के सभी सात नगरीय निकायों में कुल 823 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें ग्वालियर नगर निगम में महापौर का चुनाव लड़ रहे सात एवं सभी 66 वार्डों के 358 प्रत्याशी शामिल हैं। नगर पालिका डबरा के 30 वार्डों में 146, नगर परिषद आंतरी के 15 वार्डों में 37, नगर परिषद भितरवार के 15 वार्डों में 83, नगर परिषद बिलौआ के 15 वार्डों में 62, नगर परिषद पिछोर के 15 वार्डों में 50 और नगर परिषद मोहना के 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

जिले के सभी नगरीय निकायों में कुल 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता

ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में निवासरत कुल 10 लाख 68 हजार 267 मतदाताओं को अपने महापौर और 66 पार्षद चुनने का अधिकार है। कुल मतदाताओं में पांच लाख 65 हजार 504 पुरुष और पांच लाख दो हजार 674 महिला मतदाता शामिल हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकायों को मिलाकर कुल 12 लाख 34 हजार 832 मतदाता हैं, इनमें छह लाख 52 हजार 640 पुरुष और पांच लाख 82 हजार 81 महिला मतदाता हैं। जिले की नगर परिषद आंतरी में कुल 15 वार्ड हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या आठ हजार 108 है, जिनमें चार हजार 268 पुरुष और तीन हजार 840 महिला मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत भितरवार में 15 हजार 334 मतदाता 15 पार्षदों को चुनेंगे। कुल मतदाताओं में आठ हजार 67 पुुरुष व सात हजार 250 महिला मतदाता हैं। नगर परिषद बिलौआ में 15 वार्ड हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 11 हजार 719 है। इनमें छह हजार 114 पुरुष और पांच हजार 605 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर पालिका डबरा में कुल 30 वार्ड हैं। यहां के कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख छह हजार 687 है। जिनमें 55 हजार 987 पुरुष व 50 हजार 689 महिला मतदाता हैं। नगर परिषद पिछोर में 15 वार्ड और कुल 10 हजार 539 मतदाता हैं। इनमें पांच हजार 327 पुरुष व पांच हजार 210 महिला मतदाता शामिल हैं। नगर परिषद मोहना में कुल 15 वार्ड और 14 हजार 188 मतदाता हैं।

मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नगरीय निकाय आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा। ग्वालियर जिले में प्रथम चरण में छह जुलाई को मतदान होगा। द्वितीय चरण में प्रदेश के अन्य जिलों में 13 जुलाई को मतदान होगा। राज्य शासन द्वारा दोनों ही चरणों मे संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। परक्राम्य लिखित अधिनियम (निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट) 1881 की धारा-25 के तहत यह अवकाश घोषित किया गया है।