बालश्रम कानून अपराध है, इसे रोकना होगा : भदौरिया

सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 23 जुलाई। नावालिग बच्चों से श्रम कराया जाना कानूनन अपराध है। यह उम्र उनकी पढ़ाई और एक सभ्य नागरिक बनने की है। बालकों के भविष्य को देखते हुए बालश्रम को रोकना जरूरी है। यह बात सर्वोदय संत लल्लूदद्दा जनसेवा समिति हमीरापुरा के तत्वावधान में राग इनोवेसंस पैड फैक्ट्री मनेपुरा के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव पहलवान सिंह भदौरिया ने कही।
बालश्रम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों द्वारा श्रम कराया जाना प्रतिबंधित है, हमें उसका पालन करते हुए बच्चों के भविष्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रामसेवक कटारे ने बालश्रम रोकने पर बल दिया। कार्यक्रम के अतिथि श्रीनारायण शर्मा एवं सरपंच मनेपुरा मौजीराम जाटव ने कहा कि हम बालश्रम का विरोध करेंगे और किसी भी हालत में बालश्रम रोकने का प्रयास करेंगे। समिति के सचिव पहलवान सिंह भदौरिया द्वारा दिए गए व्याख्यान में बालश्रम एवं बाल शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों ने बालश्रम रोकने के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मचारी ध्रुव नारायण चौधरी, गप्पू कटारे, अशोक बोहरे, अनुराग बोहरे, संदीप यादव, राम बहादुर यादव, विनोद जाटव, मलखान भदौरिया, अरुण कटारे, मौजीराम जाटव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।