देवेश शर्मा बने परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष

भिण्ड, 21 अप्रैल। ब्राह्मण महासभा भिण्ड के जिलाध्यक्ष बाबा भगवानदास सेंथिया ने युवा समाजसेवी देवेश शर्मा जौरी को परशुराम सेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेश जौरी ने कहा कि समाज ने हमको जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वाह जिम्मेदारी से करूंगा।
आगामी सात मई को आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में संदीप मिश्रा के आवास पर हुई बैठक में यह जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में निम्न लोगों की उपस्थिति रही डॉ. राधेश्याम शर्मा, माधौराम शर्मा, डॉ. जगदम्बा शर्मा, रामभरोसे शर्मा, राजेश शर्मा संचालक, प्रेम शर्मा, मनोज दैपुरिया, अशोक बिरथरिया, सचिन द्विवेदी, विनोद पंडित, ईशु पाण्डे, अनिल बौहरे, अजय मिश्रा अखण्ड, देवदत्त चतुर्वेदी, संदीप मिश्रा, श्याम नारायण वाजपेई, कुलदीप शास्त्री, नितिन दीक्षित, कृपाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश पचौरी, विकास पाठक, गगन शर्मा, योगेश सैंथिया, रजत मिश्रा आदि मौजूद रहे।