टोल प्लाजा पर हो रही समस्या को लेकर सूर्या में हुई बैठक

एसडीएम ने दिए टोल अधिकारियों को सुझाव

भिण्ड,14 अप्रैल। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित सूर्या रोशनी फैक्ट्री में बुधवार को गोहद एसडीएम शुभम शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के कारखाना प्रबंधन एवं टोल प्लाजा प्रभारी अमित सिंह राठौर, पटवारी संजय शर्मा मौजूद रहे। बैठक में कारखाना प्रबंधन ने टोल प्लाजा पर हो रही परेशानी को लेकर चर्चा की। एसडीएम ने टोल अधिकारियों को सुझाव दिया और कहा कि टोल प्लाजा पर कारखानों में आने और जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं और काफी समय लगता है। जल्द ही इस समस्या को दूर करने का प्रयास करो, मेरे सहयोग की जहां जरूरत पड़े मैं वहां आपके साथ खड़ा हूं।
बैठक में मालनपुर उद्योग संघ एमएसएमई सचिव जितेन्द्र नागबानी ने भी अपने सुझाव दिए, जिस पर टोल अधिकारियों ने कहा कि हम काम कर रहे हैं, जल्द ही समस्या से निजात मिलेगी। बैठक में आदित्य शुक्ला, मुकुल चतुर्वेदी, मुकुल राय इत्यादि फैक्ट्री प्रबंधन मौजूद रहे।