उत्कृष्ट विद्यालय से परेड चौराहे तक छात्रों ने निकाली स्वच्छता रैली
भिण्ड,14 अप्रैल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत गुरुवार को जिला चिकित्सालय भिण्ड में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान हॉस्पिटल के गार्डन की साफ-सफाई की गई। पॉलिथीन, प्लास्टिक तथा अन्य कचरा एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया। इसके बाद हॉस्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर के पास रोड पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता अपनाएंगे-रोगों को दूर भगाएं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि हम व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ जन स्वच्छता और जन स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम में डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. यशवंत सिंह, डॉ. रविन्द्र चौधरी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर, नीतेश अग्रवाल, मेडिकल स्टोर संचालक, राहगीर, आमजन और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में उपस्थित सभी लोगों को सिविल सर्जन द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई कि स्वयं स्वच्छ रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।
स्वच्छता का आमजन को संदेश देने के लिए उत्कृष्ट विद्यालय से परेड चौराहे तक रैली कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में निकली गई। छात्र हाथो में स्वच्छता संदेश लिखी तख्तियां लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे- स्वच्छता अपनाएं-रोगों को दूर भगाएं, हम सब ने यह ठाना है-देश को स्वच्छ बनाना है। छात्र साथ में डस्टबिन और झाडू लेकर चल रहे थे, रास्ते में पड़ा कूड़ा कचरा साफ कर डस्टबिन में डालते जा रहे थे। रैली एवं नुक्कड़ नाटक में हरेन्द्र गौतम, सचिन खन्ना, उदय प्रजापति, संजय कुमार, अदिति भदौरिया, आरती यादव, ऋतु शर्मा, पुष्पा यादव, हर्षित, रौनक राजावत, रिया भदौरिया, अंशिका जैन, स्वप्निल शर्मा, शिवम राठौर, सुप्रिया त्रिपाठी, संतोष पाठक, मधु बंसल, श्वेता राजावत, संजयदत्त शर्मा, तनुष्का, मुस्कान, नेहा, साक्षी राजावत, प्रिंस, आर्यन, हर्ष पंडित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।