आगजनी से बचें, पंचायत एवं निकाय रहें सतर्क : कलेक्टर

भिण्ड, 11 अप्रैल। जिला अंतर्गत गत दिनों ग्रीष्मकाल के दौरान खेतों में आगजनी की घटनाएं घटित हुयी है जिससे फसलों का नुकसान हुआ है। उक्त घटनाएं मौसम में बढ़े हुए तापमान, शार्ट सर्किट एवं अन्य कारणों से हो रही है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अपील करते हुए कहा कि सर्व साधारण के हित को दृष्टिगत रखते हुए यह अवगत कराया जाता है कि खेतों में अनावश्यक रूप से ऐसे कोई गतिविधि न करें, जिससे आग लगने की संभावना हो। सभी पंचायतें ऐसी अप्रिय स्थिति से बचने हेतु शासकीय एवं ग्राम में उपलब्ध निजी पानी से भरे हुए टैंकर तैयार रखें, जो तुंरत मौके पर पंहुच कर स्थिति का नियत्रंण करने में सक्षम हो। इस हेतु ग्राम सरपंच, सचिव, पटवारी प्रारंभिक तैयारी रखें एवं ग्रामजनों की सहभागिता भी लेकर त्वरित कार्रवाई करें। यह भी ध्यान रखा जाए कि यदि ऐसी कोई स्थिति बनती है तब जान एवं माल की सुरक्षा हेतु खेत के चारों ओर टेक्ट्रर से कल्टीवेटर चलाकर भी स्थिति को नियंत्रित जा सकता है। अत: सर्वसाधारण स्वयं ग्राम स्तर पर सावधानी बरतते हुये उक्त कार्रवाई करें ताकि जोखिम से बचा जा सके एवं फसल हानि को बचाया जा सके।