कलेक्टर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन की बैठक आयोजित

भिण्ड, 05 फरवरी। कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टीबी फोरम एवं एड्स नियंत्रण समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में क्षय रोग अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में टीबी रोग से लड़ने के लिए संचालित योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने जिले में प्रतिमाह एवं प्रतिवर्ष में टीबी और एचआईवी पेशेंट की पॉजिटिविटी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीज के उपचार के दौरान 6 माह तक शासन द्वारा निर्धारित सहायता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पब्लिक, प्रायवेट टारगेट डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में जानकारी ली साथ ही टीबी यूनिट्स के सभी ब्लॉकों के परफॉर्मेंस के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से टीबी पेशेंट के ज्यादा केसेज किस माह या किस सीजन में आते हैं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि उस समय के लिए आप सभी ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने का प्लान तैयार करें। उन्होंने जिले में एचआईवी पॉजिटिव के टोटल रेटिंग, कितने पॉजिटिव व्यक्तियों को दवा दी एवं पॉजिटिव 768 पेशेंट में कितने महिला और कितने पुरुष हैं के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली।