अवैध रेत खनन और नपा के भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन आज

भिण्ड, 19 दिसम्बर। भिण्ड में लगातार सिंध नदी का सीना छलनी कर पनडुब्बियों के द्वारा जो रोक के बावजूद खनन कर रहे माफियाओं के आगे नत मस्तक जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ, भिण्ड नगर पालिका द्वारा एक लाख के ऑफलाईन टेंडर में भारी संख्या में गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार करने और जगह-जगह गंदगी के ढेर, गंदे पानी की समस्या को लेकर 20 दिसंबर सोमवार को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज के नेतृत्व में, जिला कांग्रेस के दिशा निर्देशन में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जारारिया, पूर्व अध्यक्ष जयश्रीराम बघेल, नगर अध्यक्ष संजय भूता सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।