प्रेक्षक रावल भिण्ड पहुंचे

भिण्ड, 19 दिसम्बर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के तीनों चरणों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त राज्य प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुण कुमार रावल रविवार को भिण्ड पहुंच चुके हैं। प्रेक्षक अरुण कुमार रावल का मो.9754046150 है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु प्रेक्षक श्री रावल से सर्किट हाउस भिण्ड के कक्ष क्र.एक में संपर्क कर सकते हैं।

प्रेक्षक त्रिवेदी के लाईजिंग ऑफीसर नियुक्त

भिण्ड। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में नियुक्त नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी राप्रसे सेवानिवृत्त के साथ कार्य संपादित करने के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के महाप्रबंधक सतीश चन्द्र रूसिया को लाईजिंग ऑफीसर बनाया गया है। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड के प्रबंधक बीएल मरकान को सहायक लाइजिंग ऑफीसर, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड के सहायक ग्रेड-दो श्याम सिंह पौरसिया, पुलिस लाईन भिण्ड के आरक्षक 637 के पीएसओ पवन कुमार, मप्र ग्रासविप्रई-1 भिण्ड के कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील दत्त बाजपेयी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कृषि विभाग भिण्ड के भृत्य सतेन्द्र सिंह को कार्यालय सहायक के रूप में नियुक्त किया है।