सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया का दो भिण्ड दिवसीय प्रवास पांच से

अटेर विधानसभा क्षेत्र के अनेक कार्यक्रमों में करेंगे भूमि पूजन

भिण्ड, 01 दिसम्बर। प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद भदौरिया अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रवास पर भिण्ड आएंगे। वे अटेर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया चार दिसंबर को भोपाल से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेंगे, रात्रि 12 बजे ग्वालियर जीटी एक्सप्रेस द्वारा पहुंचेंगे, जहां विश्राम एवं अपने निजी निवास पर पहुंचेंगे। पांच नवंबर को ग्वालियर से अपने निज निवास से सुबह आठ बजे भिण्ड के लिए प्रस्थान करेंगे,10 बजे जिला अस्पताल भिण्ड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भोजन पार्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10:30 बजे विधानसभा क्षेत्र अटेर पीपरी सर्किल के ग्राम पंचायत रिदौली के गांव रमटा में सिद्ध बाबा सीसी रोड का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। दोपहर एक बजे अटेर पहुंचेंगे जहां दिव्यांगजनों के सहायता उपकरण के वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दो बजे अटेर महोत्सव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा करेंगे। तीन बजे ग्राम पंचायत कदौरा में विकास कार्यों भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि विश्राम भिण्ड में ही करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया छह दिसंबर को सुबह 10:30 बजे रानी बिरगवां में विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे रानीपुरा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। 1:30 बजे बरही में शा. हाईस्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन बजे रूर में दामोदर दीक्षित के यहां शादी कार्यक्रम में फूप में शामिल होंगे। 3:30 बजे वीरेन्द्र सिंह भदौरिया एडवोकेट के शादी समारोह में भिण्ड शहर के सिटी पैलेस होटल पहुंचेंगे, शाम चार बजे भिण्ड से ग्वालियर एवं रात्रि 8:15 पर राजधानी एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।