भिण्ड, 01 दिसम्बर। जनप्रतिनिधि का धर्म न निभाकर जाति विशेष की बात कर द्वेषवश भावना से कार्य करने वाले गोहद विधायक मेवाराम जाटव का सर्व समाज द्वारा पुतला दहन किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुतला छुड़ाकर बुझने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास सफल नहीं हुआ। पुतला दहन में शामिल जगदीश गुप्ता, संजय झा, कौशल भटेले ने कहा कि विधायक मेवाराम जाटव गोहद में गुंडागर्दी को बढ़ावा देना चाहते हैं। यही कारण है कि शराब पीकर दंगा कर रहे युवक के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई उन्हें रास नहीं आ रही है। क्योंकि शराब पीकर शांति भंग करने वाला उनका भतीजा था, जिसको लेकर उन्होंने नगर में कानून व्यवस्था की सुदृढ़ स्थित कायम करने वाले टीआई के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं, जो न्याय संगत नहीं है।