भिण्ड, 12 अगस्त। मेडिटेशन उपाध्याय 108 विहसंत सागर महाराज के 42वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में नवजीवन सहायतार्थ संगठन और आकर्षणमय वर्षा योग कमेठी भिण्ड द्वारा बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्वालियर के चिकित्सक डॉ. शांतनु जैन बीडीएस रतन ज्योति नेत्रालय और विवेकानंद हॉस्पिटल भिण्ड के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 मरीजों का बीपी, शुगर, दांतों से जुडी समस्याएं एवं आंखों का नि:शुल्क चेकअप किया गया। इस अवसर पर अशोक मेडिकल की ओर से आंखों के ड्रॉप भी वितरण किए गए।