भक्तिमय व संस्कारित जीवन ही सफलता व सिद्धि की अनुपम कुंजी : डॉ. तिवारी

– भाविप का गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 12 अगस्त। भारत विकास परिषद शाखा जागृति द्वारा गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन की श्रृंखला को अनवरत रखते हुए पीएमश्री प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय 17 बटालियन एसएएफ प्रांगण भिण्ड में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर परिषद के सह नगर समन्वयक डॉ. साकार तिवारी ने परिषद के मूल पंच सिद्धांतों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण पर प्रकाश डालते हुए परिषद के संस्कार प्रकल्प जैसे- गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन, भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूह गान के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को समझाया साथ ही जीवन में संस्कारों और भक्ति के साथ ही लक्ष्य प्राप्ति के अर्थ को भी समझाया। उन्होंने कहा कि भक्तिमय व संस्कारित जीवन ही सफलता व सिद्धि की अनुपम कुंजी है।

शाखा के वरिष्ठ पदाधिकारी पवन जैन ने गुरूवंदन-छात्र अभिनंदन के बारे में गुरू द्रोणाचार्य और एकलव्य के उदाहरण देकर से विस्तार से समझाया। साथ ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की सलाह दी। इसके उपरांत स्कूल की बालिकाओं ने स्वागत गान पर प्रस्तुति देते हुए स्वच्छ भारत का संदेश दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सभी गुरुओं का माल्यार्पण और तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की द्वितीय भाग में हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया गया। इस दौरान यह शपथ भी ली गई कि हम अपने घर परिवार एवं समाज में हर व्यक्ति को अपने तिरंगे का सम्मान और अपने देश का सम्मान करेंगे। समापन पर प्रभारी प्राचार्य अरविन्द तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रांतीय संस्कार प्रमुख श्रवण पाठक, पवन जैन, मनोज दीक्षित, राहुल श्रीवास, ओम नारायण ओझा व संजीव चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इनका किया सम्मान
कार्यक्रम में राधा राठौर पुत्री दिनेश सिंह राठौड, प्रियांशी बघेल पुत्री प्रमोद बघेल, दिव्या तोमर पुत्री भीमसेन तोमर, नागेश कुशवाह पुत्र सुनील सिंह, सावित्री तोमर पुत्री भीमसेन तोमर, रोशनी पुत्री सुरेन्द्र सिंह, अंशिका पुत्री सुनील कुमार, अजय कुमार पुत्र अनिल सिंह, खुशी पुत्री बहादुर सिंह, अंजलि ओझा पुत्री रामदुलारे, भावना पुत्री विजयपाल, अनामिका पुत्री संतोष यादव, अल्पना पुत्री सुरेन्द्र सिंह, नव्या पुत्री श्याम सिंह के अलावा शिक्षक अरविन्द सिंह तोमर, संजीव यादव, राजेश कुमार, अनुराधा भदौरिया, सरिता कुशवाह, साधना कुशवाह, कल्पना भदौरिया, कल्पना गौतम का सम्मान किया गया।