भिण्ड, 12 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इसी के तहत मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय एवं सरकारी विद्यालयों द्वारा आलमपुर के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर परिषद के बाबू राहुल गुर्जर, एआरआई दिलीप वर्मा, सचिन भदौरिया सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी एवं एसएस विद्यापीठ स्कूल संचालक मनोज त्रिपाठी सैकडों बच्चों के साथ शामिल हुए हैं।
नगर परिषद कार्यालय द्वारा नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा एसएस विद्यापीठ स्कूल से शुरू हुई, जो छेदी मन्दिर, नई मस्जिद, बस स्टेण्ड होते हुए विजय मंच पर पहुंची, जहां पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में नगर परिषद कर्मचारी एवं विद्यालय के बच्चें हाथों में तिरंगा झण्डा लिए देश भक्ति एवं स्वच्छता को लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। तो वहीं नगर में संचालित सरकारी विद्यालयों द्वारा नगर के मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चें एवं स्टाफ के लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करने के वापस विद्यालय पहुंची, जहां पर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में बच्चें हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देश भक्ति नारे लगाकर चल रहे थे।