– दबोह नगर परिषद के तत्वावधान में छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
भिण्ड, 12 अगस्त। 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर परिषद दबोह के नेतृत्व में सीएम राइज विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नगर में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली। जो सीएम राइज स्कूल से प्रारंभ होकर झण्डा तिराहे से वापिस विद्यालय में संपन्न हुई। नगर परिषद दबोह में ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ विषय पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष विमला नरेन्द्र दुधरिया, प्रभारी मुख्य नपा अधिकरी एवं तहसीलदार महेश कुमार माहौर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अवसर पर अभियान अंतर्गत बैनर, पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी को तिरंगा के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएमओ प्रभारी महेश कुमार माहौर ने तिरंगे के प्रति सम्मान एवं स्वच्छता को लेकर संदेश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता केवल अधिकार नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है। जिस प्रकार तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है, उसी प्रकार स्वच्छता एक विकसित और जागरूक समाज का प्रतिबिंब है। ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान न केवल देशभक्ति की भावना को सशक्त करता है, बल्कि नागरिकों में जिम्मेदारी और अनुशासन का भाव भी जाग्रत करता है। आज जब हम 79वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत अवसर को मना रहे हैं, तब हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम न केवल अपने घर और आस-पास की सफाई बनाए रखेंगे, बल्कि आने वाली पीढियों के लिए एक स्वच्छ और गौरवशाली भारत की नींव भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं समस्त नगर वासियों एवं नगर परिषद दबोह के नागरिकों से अपील करता हूं कि इस अभियान से जुडें और देश को स्वच्छ, सुंदर एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया, पार्षद लालता प्रसाद कुशवाह, पूर्व पार्षद शेरे खान, जनमोहन तेहरिया, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद विजयरिया, एकाउंटेंट नारायण सिंह, लिपिक अरुण तिवारी, धर्मेन्द्र राजावत, राघवेन्द्र भदौरिया, इलयास खान, रिजवान खान, प्रदीप चौधरी, पुष्पेन्द्र यादव, राकेश रजक, रामकुमार शर्मा, शिवम खेमरिया, सीएम राइज विद्यालय की ओर से वरिष्ठ व्यख्याता दीपक शर्मा, रजनीश पालीवाल, आरती दुबे, सरिता गुप्ता, अजमेर सिंह कौरव, सरिता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त लेखपाल अरुण तिवारी ने किया।