ऊमरी पुलिस ने लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपी पकडे

-रक्षा बंधन की शाम चार बदमाशों ने एक व्यक्ति से किया था लूट का प्रयास

भिण्ड, 12 अगस्त। ऊमरी थाना पुलिस ने सोमवार शाम लूट का प्रयास करने वाले दो बदमाशों को अवैध हथियार और बोलेरो कार के साथ गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने रक्षा बंधन के दिन एक युवक से मोबाइल और पर्स लूटने का प्रयास किया था। हालांकि, शोर मचने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे घबराकर आरोपी भाग निकले। घटना में चार आरोपी शामिल थे, जिनमें से दो अब भी फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक फरियादी योगेश गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी भिण्ड रोड ऊमरी विगत 9 अगस्त रक्षा बंधन की शाम लहार रोड स्थित एक होटल के पास गुमटी से कोल्ड ड्रिंक लेने जा रहे थे। तभी एक सफेद बोलेरो क्र. यू.पी.83 जेड.4359 आकर उनके पास रुकी। बोलेरो से उतरे एक युवक ने कट्टा तानकर योगेश से सैमसंग मोबाइल छीनने की कोशिश की। उसी समय ड्राइवर भी बाहर आया और उसका पर्स निकालने लगा। योगेश ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग दौडकर मौके पर आ गए। भीड देख आरोपी बोलेरो में बैठे और लहार की ओर भाग निकले। रास्ते में कुछ लोगों ने गाडी रोकने की कोशिश की, लेकिन गाडी तेज रफ्तार में होने के कारण वे निकल गए।
बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा
जरिए मुखबिर सूचना मिलते ही ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत, दरोगा अमित सिकरवार और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लहार रोड की ओर पीछा करते हुए पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर लक्ष्मण उर्फ खुट्टी तोमर पुत्र तारा सिंह निवासी गढी गणेश धनौला कला थाना नवोहरा जिला आगरा एवं रवि वर्मा पुत्र सौदान सिंह निवासी सूरजमल का पुरा थाना शमशाबाद जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक अवैध कट्टा और बोलेरो गाडी बरामद की है। दोनों के खिलाफ लूट की कोशिश और अवैध हथियार रखने के आरोप में कार्रवाई की गई है। इस वारदात में कुल चार युवक शामिल थे। पुलिस अब बाकी दो फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।