– सडक पर बाइक फिसलने से गिरी थी महिला, पीछे से आ रहा था डंपर
भिण्ड, 12 अगस्त। मौ थाना क्षेत्र के झांकरी चौकी इलाके में मंगलवार सुबह डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने पति और बेटी के साथ दंदरौआ धाम जाने के लिए निकली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सुनीता कुशवाहा निवासी वार्ड क्र.चार थाना किलागेट ग्वालियर अपने पति घनश्याम कुशवाहा और बेटी के साथ दंदरौआ धाम दर्शन के लिए बाइक से निकली थीं। सुबह करीब 10.30 बजे जब वे झांकरी के पास पहुंचे तभी हादसा हो गया। झांकरी चौकी प्रभारी विवेक प्रभात के अनुसार बाइक चला रहे पति ने एक डंपर को गलत साइड से ओवरटेक किया। ओवरटेक के दौरान सडक पर कीचड होने के कारण बाइक फिसल गई। गिरते ही महिला सीधे डंपर के पिछले पहियों की चपेट में आ गई। डंपर के पहिए उसके ऊपर से निकल गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ देर तक सडक पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। डंपर को जब्त कर लिया गया है। महिला का पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने सडक हादसे की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।