– जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनेगी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ
ग्वालियर, 12 अगस्त। ग्वालियर जिले में गौरवशाली भारतवर्ष की स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जाएगी। जिले का मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर उद्यानिकी, खाद्य प्रसंकरण एवं सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। वे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे भी मुख्य अतिथि मंत्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा आकाश में छोडे जाएंगे। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति की जय के नारे लगेंगे। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकडियां, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड इत्यादि मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों व संस्थाओं को मुख्य अतिथि कुशवाह द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का होगा सीधा प्रसारण
स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सुबह 9:25 से 9:55 बजे संदेश वाचन किया जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण एसएएफ ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे जिले के मुख्य समारोह में भी होगा। इसके बाद ग्वालियर के समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री कुशवाह संक्षिप्त बधाई संदेश का वाचन करेंगे।
जिले के मुख्य समारोह की फायनल रिहर्सल 13 को
स्वतंत्रता दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फायनल रिहर्सल बुधवार 13 अगस्त को सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान पर होगी। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की रिहर्सल निर्धारित समय व शेड्यूल के अनुसार की जाएगी।