आईजी सक्सेना स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल में होंगे सम्मानित

ग्वालियर, 12 अगस्त। ग्वालियर के पुलिस महानिरीक्षक एवं भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2006 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अरविन्द सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित समारोह में सक्सेना को वर्ष 2024 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रपति पदक सौंपकर सम्मानित करेंगे। पुलिस महानिरीक्षक सक्सेना को शासकीय सेवाओं के दौरान वर्ष 2011 में राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक एवं वर्ष 2021 में राष्ट्रपति के वीरता पदक से पुरस्कृत किया जा चुका है।