झांकरी के कुएं से निकला अजगर और ब्लैक कोबरा

– मुरलीपुरा क्षेत्र में मिला अजगर, वन विभाग की टीम ने जंगल में छोडा

भिण्ड, 10 अगस्त। जिले में बीते 24 घण्टे में वन विभाग की टीम ने जान जोखिम में डालकर तीन खतरनाक सांपों को रेस्क्यू किया। इनमें दो विशाल अजगर और एक जहरीला ब्लैक कोबरा शामिल था। मुरलीपुरा के पास आम रास्ते में मिला 20 फीट लंबा अजगर लोगों के लिए दहशत का कारण बन गया। वहीं झांकरी गांव में एक कुएं से कोबरा और अजगर को 5 घण्टे की कडी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रविवार सुबह मुरलीपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने एक विशाल अजगर को आम रास्ते पर देखा। सांप की लंबाई लगभग 20 फीट थी और वह सडक पर रेंग रहा था। सूचना मिलते ही फॉरेस्ट टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सावधानी पूर्वक पकडकर जंगल में छोड दिया। उधर गोहद क्षेत्र के झांकरी गांव में सांप रेस्क्यू एक्सपर्ट रामकरण परिहार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने कुएं से 10 फीट लंबा अजगर और 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें जंगल में छोड दिया गया।