व्यवसायी गोविंद यादव का निधन, अंत्येष्टि 21 को

भिण्ड, 20 अप्रैल। शहर के नवादा बाग निवासी प्रसिद्ध व्यवसाई गोविंद यादव का आकस्मिक निधन हो गया। वे जसवंत सिंह यादव और चतुरी सिंह यादव के बडे भाई तथा सुनील, सुशील यादव के पिता और ग्वालियर डिस्टलरीज और रुस्तम सिंह कॉलेज ग्रुप के संस्थापक थे। उनकी अंत्येष्टि 21 अप्रैल को सुबह नौ बजे रुस्तम सिंह कॉलेज डिडी गांव इटावा रोड पर की जाएगी। स्व. गोविन्द यादव का जन्म 11 जुलाई 1950 को ग्राम किटी में हुआ था, उन्होंने अपने जीवनकाल में अपनी व्यावसायिक सोच के चलते फर्श से अर्श तक की दूरी तय की। वह है एक जिंदा दिल इंसान थे भिण्ड की तस्वीर बदलने की सोच रखते थे।