जिल पंचायत सदस्य ने किया बोरिंग का भूमिपूजन

भिण्ड, 20 अप्रैल। गोहद विधानसभा क्षेत्र के मौ मण्डल के ग्राम किटी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल-जल योजनांतर्गत ग्राम वासियों के पेयजल आपूर्ति हेतु बोरिंग का भूमि पूजन भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता/ डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने विधि विधान से पूजन करके किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने ग्राम के नागरिकों के समक्ष कहा कि घर-घर नल के कनेक्शन किए जा चुके हैं, आप लोगों को घरों में अगले महीने तक पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में मन्दिर के महाराज जी, चिमन सिंह, शिवनाथ सिंह, राघवेन्द्र सिंह, जयवीर सिंह, विमलेश सिंह सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।