ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी को सैकडों भाई बहनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
ग्वालियर 14 अप्रैल:- महाराजपुर के पास स्थित ब्रह्माकुमारीज मालनपुर के गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर उप क्षेत्रीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत दादी रत्न मोहनी को श्रद्धासुमन अर्पित किए व आध्यात्मिक सेवा भाव से ओत-प्रोत उनके जीवन को याद करते हुए उपस्थित सभी जनों ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
मालनपुर ब्रह्माकुमारीज गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी ने दादी रतन मोहिनी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप मात्र 13 वर्ष की आयु में ही ब्रह्माकुमारीज से जुडीं और पूरा जीवन समाज कल्याण में समर्पित कर दिया। 101 वर्ष की आयु में भी दादी की दिनचर्या ब्रह्ममुहूर्त में 3.30 बजे से शुरू हो जाती थी। सबसे पहले वह परमपिता शिव परमात्मा का ध्यान करती थी। राजयोग मेडिटेशन उनकी दिनचर्या में शामिल रहा। पिछले 40 वर्ष से आप संस्थान के युवा प्रभाग की अध्यक्षा रहीं। दादी रतन मोहिनी के नेतृत्व में वर्ष 2006 में भारत भर में निकाली गई, युवा पदयात्रा को लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया था। 2014 में गुलबर्गा विश्वविद्यालय ने दादी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी के जाने के बाद आप संस्था की मुख्य प्रशासिका बनीं। दादी ने न केवल संस्था को दिशा दी, बल्कि विश्वभर में लाखों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए।
कार्यक्रम की शुरुआत मौन और पुष्प अर्पण से हुई। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में दादी के विनम्र नेतृत्व, गहन आध्यात्मिक दृष्टिकोण एवं समाज के प्रति उनके समर्पित जीवन की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा में अनेक गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। वरिष्ठ पत्रकार विनोद केसवानी, रिटायर्ड बीएसएफ कमांडेंट यदुवंश सूर्यवंशी, एलआईसी अधिकारी राजकुमार यादव, फूड इंस्पेक्टर रीना, डीसीपी राजकुमार कुशवाहा, कंपनी डायरेक्टर ब्रिजकिशोर गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक सुधांशु गुप्ता, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढाया।
कार्यक्रम का समापन यह संकल्प लेकर किया गया कि हम सभी दादी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए संस्था के आदर्शों को आगे बढाते रहेंगे। इसके साथ-साथ ज्योति बहन की आध्यात्मिक यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में रजत जयंती समारोह मनाया गया। सभी लोगों ने उनकी विशेषताओं को याद करते हुए उनको बधाइयां भी संप्रेषित की। कार्यक्रम में सतनाम, महेश, आशीष, अनूप, मोहनलाल वर्मा, मनोहर, प्रसाद, संतोष, सुनील, शशि, रोशनी, अर्चना, सृष्टि, खुशबू, लता, सुमन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पोरसा सेवा केन्द्र की संचालिका ने विधि पूर्वक किया।