ग्वालियर, 04 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में गुरुवार को थाना डबरा शहर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्रांतर्गत दतिया रोड डबरा न्यायालय के पास में एक व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाया जा रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से एएसपी निरंजन शर्मा ने थाना डबरा शहर पुलिस की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खेल रहे सटोरिया पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी डबरा जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर कार्रवाई हेतु भेजा। पुलिस टीम को दतिया रोड डबरा न्यायालय के पास मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति मोबाइल चलाता हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भगाने का प्रयास किया, परंतु पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को गली नं.एक जवाहर कॉलोनी डबरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकडे गए व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल को खोलकर चेक किया तो उसके ब्राउजर में एक लिंक खुली हुई मिली, जिसके माध्यम से उसके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस टीम को मोबाइल में एजेंट आईडी में 14 हजार 80 रुपए के कॉइन तथा हजारों रुपए का लेन-देन भी मिला एवं तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 500 रुपए नगद मिले। पकडे गए व्यक्ति से सट्टे के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उक्त आइडी के माध्यम से हारजीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेलता हूं। पूछताछ में सटोरिया ने बताया कि उसके द्वारा उक्त आईडी दतिया निवासी व्यक्ति से खरीदी है। जिस पर से पुलिस टीम ने सटोरिये के पास से मिला मोबाइल व 500 रुपए नगद विधिवत जब्त कर उसके खिलाफ थाना डबरा में पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार डबरा पुलिस टीम ने गुरुवार को ही मुखबिर सूचना पर से बस स्टेण्ड न्यायालय के पास डबरा से अयोध्या कॉलोनी सोसाइटी निवासी व्यक्ति को आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा लगाते हुए पकडा। जिसके पास से मिले रेड मी कंपनी के मोबाईल में एजेंट आईडी खुली हुई मिली, जिसमें 3900 रुपए के कॉइन हैं तथा मोबाइल में लगाई एवं खाई व टीम सेशन लेजर खुला हुआ था, जिसमें बकाया बैंलेस एवं हारजीत का बैंलेस लिखा हुआ है। तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले 500 रुपए नगद मिले। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डबरा शहर निरीक्षक यशवंत गोयल, प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा, हर्ष कुमार, आरक्षक मिंटू सिंह परिहार, अविनाश पटसारिया, धीरेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।