जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल कलश यात्रा का हुआ आयोजन

– जल कलश यात्रा के माध्यम से नागरिकों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक

भिण्ड, 04 अप्रैल। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भिण्ड द्वारा जल संरक्षण के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत जल कलश यात्रा का आयोजन नगर पालिका कार्यालय से गोल मार्केट तक किया गया। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ. जेएस यादव, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, सुनील बाल्मीकि, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पानी बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, जल संरचनाओं का संरक्षण करें तथा पानी की एक-एक बूंद को संग्रहित करने में अपना योगदान दें। जल है तो कल है, इसलिए जल के महत्व को देखते हुए वर्षा जल को अधिक से अधिक संग्रहित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। जल संरचाओं को प्रदूषण से बचाएं तथा आवश्यकतानुसार ही पानी का उपयोग करें। जल का संरक्षण बहुत जरूरी है, जल का अनावश्यक दोहन आने वाले समय में समस्याएं खडी कर सकता है। भूमि का जलस्तर निरंतर घटता जा रहा है, ऐसे में यह आवश्यक है कि हम जल संरचनाओं का संरक्षण करें।