मोटर साइकिल सहित एक चोर गिरफ्तार

ग्वालियर, 04 अप्रैल। क्राइम ब्रांच ग्वालियर एवं बिजौली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड कर उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। पकडे गए आरोपी से थाना सिरोल क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना का भी खुलासा हुआ है, उक्त चोरी की बाइक पूर्व में ही थाना आंतरी पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। वाहन चोर के खिलाफ ग्वालियर जिले के अलावा भिण्ड व मुरैना जिले के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, चोरी एवं आम्र्स एक्ट के लगभग एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्ध है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में की जा रही कार्रवाई के दौरान ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक वाहन चोर चोरी की मोटर साइकिल लिए थाना बिजौली क्षेत्र में उदयपुर तिराहा के पास देखा गया है। उक्त सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को क्राइम ब्रांच व थाना बिजौली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक कर वाहन चोर के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार व एसडीओपी बेहट मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर व थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीति भार्गव ने थाना बिजौली व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर पुलिस टीम को उदयपुर तिराहा के पास भेजा गया। दौराने वाहन चेकिंग पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 जेड.एस.3805 पर आता हुआ दिखा, जिसने पुलिस चेकिंग को देखकर मोटर साइकिल वापस मोडकर भागने का प्रयास किया, परंतु मुस्तैदी से खडे पुलिस जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड लिया। पकडे गए संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को लोहागढ खोडन थाना डबरा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। उसके पास मिली मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा थाना बिजौली क्षेत्र के ग्राम खेरियामोदी में एक घर के बाहर से चुराना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए वाहन चोर से की गई विस्तृत पूछताछ में उसने थाना सिरोल क्षेत्र से भी वर्ष 2023 में एक हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल की चोरी करना बताया तथा उक्त मोटर साइकिल को उसने टेकनपुर क्षेत्र में आंतरी पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान छोडकर भाग जाना बताया। जिसे आंतरी पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। वाहन चोर के खिलाफ लगभग एक दर्जन लूट, डकैती, चोरी तथा आम्र्स एक्ट के प्रकरण ग्वालियर जिले अलावा भिण्ड व मुरैना के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पकडे गए शातिर वाहन चोर ने गत चार फरवरी को थाना बिजौली क्षेत्र में ग्राम खेरिया मोदी निवासी फरियादी शिशुपाल सिंह गुर्जर के घर के बाहर से उसकी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 जेड.एस. 3805 चोरी कर ली थी। जिसका थाना बिजौली में अपराध क्र.26/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त वाहन चोर के द्वारा थाना सिरोल क्षेत्र के कादम्बरी नगर में फरियादी के घर के बाहर खडी हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को चुरा लिया था जो कुछ समय पूर्व टेकनपुर क्षेत्र से थाना आंतरी पुलिस द्वारा जब्त की गई थी। उक्त वाहन चोरी का थाना सिरोल में अपराध क्र. 427/23 धारा 380 भादंवि का प्रकरण पंजीबद्ध है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अपराध निरीक्षक हितेन्द्र सिंह राठौर, थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक प्रीति भार्गव, थाना क्राइम ब्रांच टीम से उपनिरीक्षक राजीव सोलंकी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, आरक्षक अरुण पवैया, बृजेन्द्र चौहान, पवन शुक्ला, ऋषि राठौड, रमाशंकर मिश्रा, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक संजय जादौन, आरक्षक कपिल पाठक, थाना बहोडापुर टीम से आरक्षक रुस्तम सिंह, विजय गुर्जर, अंकित तोमर, गिर्राज शर्मा, थाना बिजौली टीम से प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक अमर सिंह, चालक मानसिंह की सराहनीय भूमिका रही।